फ़ूड डिपार्टमेंट की गाजियाबाद में ताबड़तोड़ कार्रवाई

फ़ूड डिपार्टमेंट की गाजियाबाद में ताबड़तोड़ कार्रवाई


यूसुफ खाने


 


गाज़ियाबाद। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी गाजियाबाद के आदेश अनुसार आगामी क्रिसमस पर्व के अवसर पर आम जनमानस को शुद्ध एवं सुरक्षित पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु जनपद गाजियाबाद में 20 दिसंबर से 25 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एन एन झा के नेतृत्व में 5 टीमें गठित की गई। टीमों सोमवार को जनपद के विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण कर 9 खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किए गए।


 



324 किलोग्राम कोको पाउडर जिसका मूल्य लगभग 22032 है सीज किया गया। इंदिरापुरम से कुकीज राजनगर एक्सटेंशन से स्ट्रॉबेरी केक तथा चॉकलेट केक का नमूना, वैशाली से पेस्टी का नमूना, मोदीनगर गोविंदपुरी से पाइनएप्पल पेस्टी तथा निवाड़ी से चॉकलेट केक, घंटाघर से पेस्टी तथा सीएम ग्लोबल पांडव नगर से 2 नमूने करामल कलर पाउडर व कोको पाउडर का नमूना लिया गया। लगभग 22000 रुपए मूल्य का पाउडर सीज किया गया। अब तक इस अभियान के अंतर्गत कुल 23 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु भेजें गए हैं।